जमीनी विवाद में चली गोली एक घायल, स्थिति गंभीर,हायर सेंटर रेफर..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई ने एक युवक गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि घायल चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दरोगा सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह बताया गया है.
वहीं घायल युवक ने बताया कि आज अमीन द्वारा जमीन का नापी कराया जा रहा था,उसके बाद घर पर जब हम लोग आए तो प्रमोद सिंह और उनका लड़का सत्यम सिंह घर से एकनाली बंदूक निकालकर गाली गलौज करने लगे,जहां प्रमोद सिंह पिता और भाई को बंदूक से मारने के लिए दौड़ाने लगे, जबकि सत्यम सिंह के आगे मैं पड़ गया .तभी सत्यम सिंह ने एकनाली बंदूक से गोली मार दिया जहां शरीर के पंजड़ी में गोली लग गई है,जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया,उसके बाद आसपास की लोगों की मदद से इलाज के लिए चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया, वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment