हाइवे पर सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत..
कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : थाना अंतर्गत हाइवे पर महाराणा प्रताप महाविद्यालय के समीप गुरुवार को सड़क पार करते समय एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया।हादसे मे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया गाव निवासी बंशी राम के पुत्र बालेश्वर राम (40 वर्ष)के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेश्वर राम भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गुरुवार की सुबह अपने घर आ रहे थे। बताया जाता है की वे किसी को भभुआ रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आये थे। वहां छोड़ने के बाद स्टेशन से जीटी रोड पर पैदल ही बस पकड़ने के लिए निकले इसी बीच हाईवे पर महाराणा प्रताप के सड़क पार करते समय वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में बालेश्वर राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी।जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर थोड़े ही देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment