Header Ads

ब्रान लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा,बाल-बाल बचा चालक..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनियां : थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप जीटी रोड के दक्षिणी तरफ ब्रान लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।पलटते ही पिकअप का चारों चक्का ऊपर हो गया।हालांकि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा गांव निवासी राजेश पासवान कुदरा से उक्त वाहन पर ब्रान लोड कर जीटी रोड के रास्ते दुर्गावती के तरफ आ रहा था.जैसे ही मोहनियां पार पिकअप उसरी गांव के पास पहुंचा की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में जाकर पलट गया.पिकअप का चारों चक्का ऊपर हो गया हादसे की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई हालांकि हादसे में चालक को हल्की चोटें आई।उसके बाद क्रेन से पिकअप को वहां हटाया गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments