कैमूर में खुला जिले का पहला साइबर थाना:अपराध पर लगाम लगाने पर मिलेगी सुविधा, एसपी ने किया उद्घाटन..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : शुक्रवार को भभुआ थाना परिसर में साइबर थाना का उद्घाटन एसपी ललित मोहन शर्मा ने फीता काट कर किया। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति तत्काल उस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकता हैं।जिले में साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा की किसी भी तरह के साइबर अपराध पर रोकना हमारी जिम्मेदारी है। जिले का यह पहला साइबर थाना है जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का उद्भेदन होगा। एसपी ने लोगों से अपील किया कि जैसे ही आपके साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल 1930 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दे। इसके बाद थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि साईबर क्राइम से जुड़े शिकायत लोग ऑनलाइन साइबर क्राइम के सेंट्रलाइज वेबसाइट और टॉप फ्री नंबर 1930 पर भी दर्ज करा सकते हैं, जो खुद ब खुद स्थानीय साईबर थाना में कॉल लग जायेगा तथा वहाँ शिकायत दर्ज कर लिया जाएगा, एसपी ने कहा कि पुलिस सदैव आमजन की सेवा के लिए तत्पर है पुलिस का निरंतर प्रयास है कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जा सके एसपी ने जिलावासियों से अपनी निजी जानकारी किसी आमजन व्यक्ति से सांझा न करने की अपील की है।उन्होंने ने बताया कि साइबर थाना के गठन के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।मौके पर डीएसपी मोहनियां फैज़ अहमद, डीएसपी भभुआ शिव शंकर कुमार, समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment