Header Ads

तिरंगे में लिपटा अग्निशमन पदाधिकारी का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के नवहता गाँव निवासी मुखिया राम का बुधवार की रात सिवान जिले मे तैनात अग्निशमन पदाधिकारी की सिवान पुलिस लाइन मे असामयिक मौत हो गयी।गुरुवार की रात उनकी तिरंगा मे लिपटा शव पैतृक गाँव पहुँचते ही कोहराम मच गया.परिजनों के क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाव थाना के नवहता गाँव निवासी मुखिया राम सिवान जिले मे अग्निशमन प्रभारी के रुप में पदस्थापित थे।वे बुधवार की रात भोजन कर पुलिस लाइन स्थित अपने कमरे मे दरवाजा बंद कर सोने चले गए वही गुरुवार की सुबह उनका दरवाजा नहीं खुला तो साथी जवानो ने उनके दरवाजे को खुलवाने की कोशिश की गई परन्तु उनका दरवाजा नहीं खुला.किसी अनहोनी से सशंकित होकर जब दरवाजा को तोड़ा गया तो कमरे मे संदिग्ध अवस्था मे उनकी लाश पाई गई.उनकी मौत हो चुकी थी. इधर इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की देर शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे.सुचना पाकर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल समेत कई लोग पहुंच गए.वहीं उनकी शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.चिख पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments