दो लाख से अधिक बैंक में राशि जमा करने उद्योगपति की मांग पर दी जाएगी सुरक्षा:डीएम
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा उद्योगपति एवं स्वर्णकार समाज के साथ बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। निर्देश देते हुए डीएम ने बताया कि दो लाख या दो लाख से अधिक राशि बैंक में जमा करने हेतु जाने पर उद्योगपतियों द्वारा मांग करने पर सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।सभी प्रमुख प्रतिष्ठान के अंदर एवं मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।वहीं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया गया।सभी उद्योग एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान में फायर ऑडिट किया जाएगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, उद्योगपति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी उद्योगपति उपस्थित थे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment