तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक वृद्ध की मौत,जिला पार्षद विकास सिंह ने की मुआवजा की मांग..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के रामपुर प्रखंड बड़कागाँव पंचायत के पटना गाँव स्थित तालाब मे सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान डूबने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। काफी मसक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान उसी गांव के राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी के रूप में की गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया इसकी सुचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल सदर अस्पताल पहुंच गए।उन्होंने बताया प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी सुबह के वक्त गांव के पास स्थित मंदिर की साफ सफाई के बाद वे तालाब मे स्नान के लिए गए हुए थे।तालाब मे स्नान करने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया उसके बाद भभुआ सदर हॉस्पिटल मे पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक काफ़ी गरीब परिवार से है तत्काल मृतक के परिजनों को सरकार से मुवावजा की माँग करता हूँ ताकि परिवार का भरण पोषण हो।इस मौके पर दीपक यादव, ब्रजेश राम, आलोक यादव, दुर्गा पटेल आदि मौजूद रहे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment