फाइनल मुकाबले में बड़का की टीम ने गम्हरिया को पांच विकेट से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा..
कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : जिले के रामपुर प्रखंड के बड़कागाँव पंचायत के करिगाई गाँव के मैदान मे नवयुवक शांति जोश कमिटी के तरह से आयोजित क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल मैच गुरुवार को बड़कागाँव और गम्हरिया की टीम के बीच खेला गया।जिसमे बड़का गाँव की टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत हासिल कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया की
रामपुर प्रखंड के बड़कागाँव पंचायत के करिगाई गाँव मे नवयुवक शांति जोश कमिटी कारीगाई के द्वारा बड़का गाँव पंचायत अस्तरीय क्रिकेट टूनामेंट का शानदार मुकाबला करीब 10 दिनों से कराया जा रहा था जिसमे पंचायत के ही बड़कागाँव और गम्हरिया की टीम फाइनल मे पहुंची बड़का गाँव बनाम गम्हरिया के बीच फाइनल मैच खेला गया.गम्हरिया की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया गम्हरिया की टीम ने 16 ओवरों में 10 विकेट खोकर 89रन का स्कोर बनाया वही बड़का गाँव की टीम ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाकर फ़ाइनल मैच पांच विकेट से जीट हासिल किया.जिला पार्षद ने कहा की युवाओं की प्रतिभा मे निखार लाने की एक दुर्दरशी सोच है इससे पंचायत के हर गाँव के खिलाड़ियों की भी प्रदर्शन देखा जा सकता है इस प्रकार अगर कैमूर जिला के हर पंचायत मे इस प्रकार मैच कराया जाए तो युवाओं मे खेल के प्रति काफ़ी जागरूकता बढ़ेगी फिर प्रखंड अस्तरीय और जिला अस्तरीय मैच करा कर जिला अस्तर का एक मजबूत टीम बनाया जा सकता है खेल से युवा शारीरिक रूप से चुस्त दूरुस्त रह कर अपना कैरियर बना सकते है।मौके पर कार्यक्रम मे धर्मेंद्र सिंह, पेड़ा सिंह सरपंच मीरा देवी ब्रजेश राम सोनल पाण्डेय, कमिटी के अध्यक्ष रमेश राम, सुजीत चंद्रवंशी, हरि पासवान, सुमित चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, दिपेन्द्र पासवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment