Header Ads

बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत,दुसरा घायल..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : बुधवार को  हाटा मरहिया पथ पर मरहियां के पास एक बोलेरो ने बाइक सवार को धक्का मार दिया.हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया।मृतक रवि विश्वकर्मा उम्र ग्राम पोस्ट देवल थाना गहमर जिला गाजीपुर निवासी है.वहीं घायल भरत शर्मा ग्राम नगसर गाजीपुर निवासी है।. बताया जाता है कि बाइक सवार चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तेदारी से वापस आ रहे थे. तभी मरहिया मोड़ के पास घटना घट गई. घटना के बाद बोलेरो चालक के द्वारा दुर्गावती स्थित एक निजी अस्पताल में  छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments