Header Ads

जिला नियोजनालय के तत्वाधान में भभुआ में 6 व मोहनिया में 7 जुलाई को लगेगा रोजगार कैंप..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिला नियोजनालय कैमूर के तत्वाधान में भभुआ एवं मोहनिया प्रखंड में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे 6 जुलाई  को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) कैमूर भभुआ में एवं सात जुलाई को मोहनिया कौशल विकास केंद्र(बीएसडीसी) के प्रांगण मोहनिया में रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त स्थलों पर निर्धारित तिथियों को पूर्वाहन 10:00 बजे से 2:00 बजे तक रोजगार कैंप में अपना आवेदन दिया जा सकता है।इस जॉब कैम्प में G4S MILLENNUIM PVT. LTD- Gurugram के द्वारा सिक्यूरिटी के क्षेत्र में सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के कुल 100 पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। आवेदक को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।आवेदक प्रति माह रुपए 14000-22000 प्राप्त करेंगे। साथ ही PF, ESIC एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। आवेदक का उम्र 18-40 वर्ष होना चाहिए। योग्यता 10वी या उससे ऊपर एवं ऊंचाई 165 से०मी० एवं वजन 45 कि०ग्रा० होनी चाहिए।कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कोलकाता,नोएडा,गुरुग्राम, गाजियाबाद,भुवनेश्वर एवं हैदराबाद में तैनाती दी जाएगी।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments