Header Ads

खबर का असर : डहला मोड़ पर लगे अवरोधक को एनएचआई ने हटवाया,अब बाईक सवारों को नही होगी परेशानी..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : प्रखंड क्षेत्र के डहला मोड़ पर जीटी रोड के उत्तर तरफ लगे अवरोधक को एनएचआई ने मंगलवार को बरसात मे ग्रामीणों के परेशानिययों को देखते हुए हटवा दिया वहां से अवरोधक हट जाने के बाद बाइक सवारों को आने जाने मे सुविधा हो जाएगी.गौरतलब है कि डहला मोङ पर लगे अवरोधक से बरसात के मौसम में आने जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी तथा अवरोधक के कारण बाइक सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पङ रहा था. 
इस गंभीर समस्या को लेकर कैमूर टॉप न्यूज़ पर सोमवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को प्रशासन हरकत में आया और बाइक एव पैदल निकलने के लिए यहां से अरोधक को हटवा दिया।दरअसल डहला मोड़ पर लगे अवरोधक के कारण लोगो को आने जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दहला गाँव के लोगो को आने जाने का रास्ता वही है पैदल तो किसी तरह लोग इधर उधर से निकल जा रहे थे लेकिन मोटरसाइकिल से आना जाना हो तो मरहिया मोड़ जाकर दहला गांव जाना पड़ता है।जबकि बाजार मे आना हो तो दुर्गावती बाजार के पूरब जाकर तब बाजार जाना पड़ता था।बरसात के कारण आने जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। कैमूर टॉप न्यूज़ ने इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लिया तो एनएचआई हरकत में आया और मंगलवार को दिन में करीब 12:00 बजे क्रेन मंगवाकर पैदल व बाइक को निकलने के लिए वहां से अवरोधक हटा दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।


मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments