दो ट्रकों की हुई टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल,रेफर..
कैमूर टॉप न्यूज़, मोहनियां : थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप शुक्रवार की रात जीटी रोड पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई।घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वही ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घायल चालक की पहचान गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के अरविंद यादव के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना मोड़ के पास रात्रि में जीटी रोड पर जाम लगा हुआ था। इस बीच सासाराम से यूपी के तरफ जा रही एक बालू लदा ट्रक ने जीटी रोड पर पीछे से मूंग की दाल लदे वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया।ट्रक इतना जोरदार था कि बालू लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तथा ट्रक का चालक केबिन के अंदर ही बुरी तरह फस गया। घटना को देखकर लोगों की मौके पर भीड़ जुट गया और इसकी सूचना एनएचआई विभाग एवं पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस एवं एनएचआई विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।केबिन मे फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह बाहर निकाला गया।आनन-फानन में एंबुलेंस से इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद वाहनों की जीटी रोड पर लंबी कतारे लग गई। एनएचआई विभाग ने क्रेन के सहारे छतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर किनारे किया उसके बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment