राजद बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान: विधायक बोले'किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ हैं कार्यकर्ता'
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : शनिवार को दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खमीदौरा पंचायत अंतर्गत मरहियां मोङ स्थित एक लान हाल में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी के रिढ होते हैं. जिस दल में बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष न हो उस दल को कौन जानता है. हमारे दल में जितना महत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का है उससे एक प्रतिशत भी बूथ अध्यक्ष का महत्व कम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से धान की खेती करके छोड़ दीजिएगा. कोई काटने वाला न हो तो धान झर जाएगा. उसी तरह चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं का अहम रोल होता है. श्री सिंह ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी कहते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एवं अश्वनी चौबे ने शौचालय को छोड़कर कौन सा काम किया है. यहां के लोग भली-भांति जानते हैं दुर्गावती में कहीं सड़क बनवाए हैं ,न ही कहीं बिजली का तार पोल खिंचवाएं है. न ही ट्रांसफार्मर लगवाए हैं .फिर भी पिसान पोत के भंडारी बने हैं. भाजपा के लोग झूठा प्रचार करने का काम करते हैं .इनसे सावधान रहने की जरूरत है.कार्यक्रम का संचालन पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष बृजेश यादव ने किया.इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह, बब्बन श्रीवास्तव, पूर्व जिला पार्षद आनंद सिंह, पिंकू सिंह, संजय सिंह ,मुखिया गुड्डू सिंह ,प्रखंड राजद अध्यक्ष तौहीद खान, मनोज राजभर, सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment