आगामी आठ अगस्त को जिला मुख्यालय पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के दुर्गावती बाजार स्थित बसपा कार्यालय पर प्रदेश महासचिव सतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.बता दें कि यह बैठक आगामी 8 अगस्त को होने वाले जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किया गया.
जानकारी के अनुसार बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर केंद्र व बिहार में दलित शोषित के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे बिहार ने जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है.
बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर पूरे बिहार में जिला स्तर पर 8 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाना है.जिसको सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है. धरना प्रदर्शन का कारण यह है कि पूरे देश और बिहार में सत्ता पे जो काबीज है जो शासक है.वहीं दलित शोषित गरीब मुजलिम पर अत्याचार कर रहा है. फिलहाल जो मणिपुर की घटना से देश पूरा आहत है. वहीं बिहार के कटिहार में एक किसान की पुलिसिया गुंडा द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई.इसी को लेकर 8 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है जिसको लेकर आज प्रखंड स्तरीय बैठक की गई.

Post a Comment