बंद पड़े नलकूप को एक सप्ताह में करे चालू : डीएम
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा लघु सिंचाई की समीक्षात्मक बैठक की गई.उक्त बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत अधिक स्थापित कुल 338 नलकूपों में से 200 नलकूप चालू स्थिति में है.जबकि 138 नलकूप चालू नहीं है.वही बंद पड़े नलकूप को जिला पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया गया.उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment