ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल,इलाज के दौरान तोड़ा दम..
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : कर्णपुरा गांव के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई .मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे एक युवक अपने गांव कर्णपुरा से दुर्गावती स्टेशन जा रहे थे. तभी एक तेज गति से आ रही ट्रेन के चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घायल हो गए. गांव के समीप होने के कारण तुरत गांव से लोग आ गए और उनको अपने गांव के नजदीकी दुर्गावती प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लाए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.जहा से घटना स्थल पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
मृतक कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी रामअवध तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र अजय तिवारी बताये जाते है। घटना की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment