रामगढ़:गोली कांड का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: बीते 22 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में मामूली विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के नामजद अभियुक्त को रामगढ़ पुलिस ने मोहनिया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी चंदन कुमार सिंह बताए जाते हैं.
उक्त मामले में जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि बीते 22 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में मामले विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें बीते 24 जून को घायल पक्ष के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को मोहनिया से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय हिरासत भेज दिया गया.
Post a Comment