Header Ads

कैमूर में आकाशीय बिजली से 48 घंटे में अलग अलग जगहों पर 6 लोगों सहित 14 बकरियों की मौत..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
जिले के अलग-अलग जगह पर 48 घंटे में ठनका गिरने से एक किशोरी सहित 6 लोगों की मौत हो गई है.साथ ही 14 बकरियों की भी मौत हो गई है.इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनका इलाज निजी असपताल में चल रहा है.ताजा मामला जिला के करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव का है. जहां बकरी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.जबकि दो बच्चें झुलस गए हैं.

मृतक महिला करमचट थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव निवासी शिव मूरत पासवान की 60 वर्ष से पत्नी तेतरा देवी बताई जाती है. जबकि झूलते हुए बच्चों में उपेंद्र राम का नौ वर्षीय पुत्र मनीराम एवं लालजी पासवान का 13 वर्षीय पुत्र श्याम पासवान7 बताया जाता है.


जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महिला गांव के बधार में बकरी चरा रही थी तभी अचानक7 तेज बारिश होने लगा इसी दौरान महिला एक पेड़ के निचे चली गई, वहा दोनो बच्चें भी खडे थे.इसी दौरान ठनका गिरा जहां महिला की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें झुलस गए.

इसके बाद आस पास खेत में काम कर रहे मजदूरों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया तो महिला की मौत हो चुकी थी जबकि दो बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे इसके बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों बच्चे का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.जबकि महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

वही दूसरा मामला रामपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव गांव का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरी की मौत हो गई जबकि पांच बकरी गंभीर रूप से सूरज गई, जहां बड़ागांव निवासी बकरी मालिक सिपाही सिंह ने बताया कि गांव के दक्षिण बाजार में 30 बकरियों को चल रहा था तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें 14 बकरियों की मौत हो गई जबकि पांच बकरी गंभीर रूप से झुलस गई, सिपाही सिंह ने बताया कि बकरियों के ही वजह से मेरा घर परिवार का पालन पोषण होता था जिसमें 14 बकरी मर गई जिसमें मेरा 2 लाख का नुकसान हो गया मैं जिला प्रशासन से नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग करता हूं.

बता दें कि इसके पहले भी जिले के अलग अलग गांवों 48 घंटा के भीतर 5 लोगो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है. जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द गांव निवासी राम कवल बिंद के 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास बिंद, रामगढ़ थाना क्षेत्र के छोटका सिझुआ गांव निवासी श्याम बिंद की 14 वर्षीय पुत्री सीता मुनी कुमारी एवं बेलांव थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी मनोज सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार. नुआंव थाना क्षेत्र के सातों यवती संगापुर गांव निवासी सुग्रीव पाल तथा हरिहरपुर डेरा निवासी शिवजी बताए जाते हैं.




No comments