संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत,जांच में जुटी पुलिस..
![]() |
मृतक वृद्ध का फाइल फोटो |
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के करमचट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.जहां संदिग्ध हालात में एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक के दामाद ने मृतक के पुत्र व बहु पर पैसा के लिए हत्या करने की आसंका जाता रहे है.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.मृतक करमचट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सवर्गीय रूपा राम का पुत्र देवमुनि राम बताया जाता है.
सदर अस्पताल पहुंचा मृतक का पुत्र राज कुमार राम ने बताया कि मेरे पिताजी जी रात को खाना खाने के बाद घर के दालान में सो गए थे.जिसके बाद सुबह हुआ तो हम लोगों ने देखा की सो रहे हैं.लेकीन देर सुबह तक भी नहीं जागें तो हम लोग उनको जगाने लगे. जहां हम लोगों ने देखा की इनका हांथ पैर ठंडा पड़ा हुआ है. जिसके बाद पता चला कि इनकी मौत हो गया है.जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया.
ससुर के मौत के सूचना पर पहुंचे मृतक का दामाद मुन्ना राम ने बताया कि मेरे ससुर जी का एकलौता राज कुमार राम है. जो हमेशा से ही ससुर जी के साथ वह और उसकी पत्नी पैसा की मांग को लेकर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे. आज हम लोगों को सूचना मिली कि मेरे ससुर जी का देहांत हो गया है.जब हम लोग वहां पहुंचे तो गांव वालों से पता चला कि उनको बेटा और बहू के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिया है.जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया.जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष
थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हुई है.फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
विकास कुमार
थानाध्यक्ष,करमचट
भभुआ से संवादाता विशाल की रिपोर्ट
Post a Comment