अधिक से अधिक लोगों तक जन सुराज के विचारों को पहुंचाने का निर्णय
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:सूबे की जमीनी समस्याओं के समाधान के लिए जन सुराज ही एकमात्र विकल्प है। जनसुराज अभियान के माध्यम से राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर समृद्ध व विकसित बिहार की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ यह हैं।
जिसमें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। उक्त बातें शहर के नगरपालिका के पास स्थित राज सदन सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिले के बुद्धिजीवियों ने कहीं। गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता कमलेश्वर तिवारी और संचालन जनसुराज विचार मंच कैमूर के जिला प्रमुख सुनील कुमार तिवारी ने किया।वक्ताओं ने कहा कि सत्ता में आम लोगों की जबतक भागीदारी नहीं होगी तबतक समस्याओं के समाधान की बात करना बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक साढ़े बारह सौ लोगों के परिवार ही सत्ता पर कब्जा बनाए रखा है, जिसे तोडना होगा। प्रदेश और जिले की समस्याओं के स्थायी समाधान पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि लोगों को प्रतिनिधि चुनने में स्वार्थ को त्यागना होगा। सही, कुशल व योग्य लोगों के हाथों में सत्ता मिलती है तो सूबे व समाज के हर तपके के लोगों का विकास होगा। जात-पात व धर्म के आधार पर वोट मांगने वाले व वोट देने वाले दोनों ही लोग सूबे में गरीबी, बेरोजगारी, क्राइम व अराजकता के लिए जिम्मेवार हैं। किसानों, मजदूरों, छात्रों व आमलोगों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। जिसकी जानकारी होने के बाद भी सरकार व अधिकारी मौन मुद्रा में रहते हैं। सत्ता से चिपके लोग किसी भी कीमत पर सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है, जिससे आधारभूत समस्याएं जटिल होती जा रही है। वक्ताओं ने सही सोच की शुरुआत अपने घर से करने पर बल देते हुए कहा कि अपने घर के दरोगा से भारी आमदनी और अपने थाने के दरोगा के ईमानदार होने की उम्मीद की सोच बदलनी होगी।वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज विचार मंच के माध्यम से प्रशांत किशोर सबको एक साथ लेकर समस्या के स्थाई समाधान के लिए रणनीति बनाए हैं, जिसको धरातल पर लाने के लिए लोगों की समर्थन की आवश्यकता है।वक्ताओं में प्रोफेसर सुजीत सिंह, विकास तिवारी, भानु प्रकाश शुक्ला,मंटू पाण्डेय,रवि शंकर अग्रवाल, डा जैनुल आबेदीन,रवि सिन्हा,रवि कांत मिश्र,पत्रकार अरशद रजा,राशिद रौशन,कमलेश पांडे आदि ने चर्चा में जनसुराज के शासन में समृद्ध बिहार का सपना साकार होते देखा.
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment