विद्युत के करेंट की चपेट में आने से वार्ड पार्षद की मौत..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव में विद्युत की करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनिया पुलिस जांच में जुटी.जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह में अपने भैंस को चारा देने के दौरान इसी क्रम में विद्युत की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया.मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के मामा देव गांव निवासी अजय कुशवाहा के भतीजा वार्ड पार्षद योगेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई।मोहनिया थाना अध्यक्ष की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना अंतर्गत मामा देव गांव में एक व्यक्ति की बिजली चपेट में आने से हुई मौत. शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की घटना दुखद है जो वार्ड पार्षद योगेंद्र अपने गाय और भैंस को चारा देने के क्रम में विद्युत की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मैं सरकार से मांग करती हूं कि उनके परिजन को सरकार के तरफ से मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए.
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment