Header Ads

तालाब में स्नान करने के दौरान किशोरी की गई जान..

मृतक काजल का फाइल फोटो 

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के कोहराउवा डोहर गांव में स्नान करने के दौरान किशोरी तालाब में डूब गई. जिस के कारण घटना स्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.मृतक किशोरी सोनभद्र जिला के रावटसगंज थाना क्षेत्र निवासी संदीप जयसवाल की 11 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी बताई जाती है.

भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक किशोरी के नाना ने बताया कि मृतक काजल पिछले एक साल से अपने मां के साथ ननिहाल में कोहरऊवा डोहर गांव में रह रही थी.जहां आज गांव में ही तालाब के पास रोपनी का कार्य चल रहा था. इसी दौरान बच्ची बगल के तालाब में नहाने के लिए चली गई. जहां गहरे पानी में जाने से डैम में डूब गई.इसके बाद साथ में स्नान कर रही बच्चियों ने शोरगुल किया तो आसपास के लोग और परिजन वहां जुट गए लेकीन तब तक किशोरी डूबकर पानी के नीचे बैठ गई थी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद बच्ची के बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अधौरा पीएससी केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी अधौरा थाना को दिया गया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग किया है.परिजनों ने बताया कि किशोरी की मां को उसके पिता एक साल से छोड़ दिए था.जिसके बाद किशोरी अपने मां के साथ अपने ननिहाल में ही रह रही थी वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.



No comments