डीएम के द्वारा दुर्गावती अंचल कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण..
अंचल कार्यालय में जांच करते डीएम सावन कुमार |
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: बुधवार को डीएम सावन कुमार के द्वारा अंचल कार्यालय दुर्गावती का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान अंचल अंतर्गत सावठ, खमीदौरा, खड़सरा, खजुरा, मसौढा एवं अवहिर्या हल्का में आधार सीडिंग का कार्य काफ़ी कम पाया गया. अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सम्बंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की माँग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे.अभियान रैन बसेरा की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चेहरियां, सावठ, कर्णपूरा, खजुरा, मसौढा, डुमरी, अवहिर्या, कल्याणपुर, जेवरी एवं छाँव पंचायत में भूमि आवंटन की प्रगति शून्य है. सीओ को निर्देश दिया गया कि सम्बंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की माँग करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाय.जिला पदाधिकारी ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की भी प्रगति की जांच की.
Post a Comment