Header Ads

डीएम के द्वारा आरोग्य सरोवर पोखर का सौंदर्यीकरण व मिट्टी निकासी कार्य का किया गया निरीक्षण..

अयोग्य सरोवर पोखर का सौंदर्यीकरण व मिट्टी निकासी कार्य का निरीक्षण करते डीएम सावन कुमार


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
बुधवार को डीएम सावन कुमार के द्वारा दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय से 100 मीटर दुर अवस्थित आरोग्य सरोवर पोखर का लघु सिंचाई द्वारा सौंदर्यीकरण एवं मिट्टी निकासी कार्य का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्राक्कलन के मुताबिक़ कार्य नहीं किया गया है,एवं उत्तरी छोर पर निर्मित सीढ़ी पर दो माह के अंदर दरार पड़ गई है. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराए. साथ ही मानकों के अनुसार कार्य नहीं करने के लिए संबंधित एजेंसी को काली सूची में डालने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ग़ैर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए यदि कार्यपालक अभियंता द्वारा भुगतान किया जाता है तो कार्यपालक अभियंता को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा.



No comments