नाग पंचमी के अवसर पर हुआ खेल प्रियोगिता का अयोजन..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:भभुआ विधानसभा के रामपुर प्रखंड के सवार गांव में नाग पंचमी के पावन अवसर पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में भव्य खेल का आयोजन गया.जिसमें अलग अलग टीमों ने कब्बड़ी, लॉग जंप , हाई जंप इत्यादि खेला,विजेता टीम को ट्राफी के साथ समानित किया गया.खेल को देखने के लिए आसपास के गांव के स्थानीय लोगों ने बढ चढ कर शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सह वरिष्ठ भाजपा नेता अजय दुबे जी उपस्थित रहे.जहां उन्होने कहा कि जिस बच्चे को खेल में रूची है. उसके माता-पिता को भरपूर सहयोग करना चाहिए इनके मान सम्मान के साथ साथ गांव,पंचायत, प्रखंड, जिला, प्रदेश के साथ देश का नाम रौशन होता है इसलिए अभिभावकों से मेरी अपील है वे अपने बच्चों को सहयोग करे क्योंकि 'खेलेगा भारत, तभी बढेगा भारत'
इसके लिए मोदी जी ने 'खेलो इंडिया अभियान' के माध्यम से देश के युवाओं को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है और हर स्तर के प्रतियोगिता मे देश के युवाओं ने नाम रौशन किया है,प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' की योजना चलाई है जिससे प्रदेश का युवा प्रोत्साहित होकर खेल मे बढ चढ़कर भाग ले सके,खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे अजय निषाद के साथ स्थानीय लोगों में सुगन कुशवाहा, रौशन सिंह, विनोद जी, रामनरेश, विगन,उदय, रमा शंकर जी और अन्य लोग भी मौजूद रहे.
Post a Comment