डहला गांव के पास पुल से 10 फीट नीचे पलटा फल लदा ट्रक, चालक घायल..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:थाना क्षेत्र के डहला गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हिमाचल प्रदेश से फल लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 10 फीट नीचे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह ट्रक एनएच मार्ग से गुजरते हुए डहला मोड़ के पास पहुंचा था। अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार के कारण ट्रक सीधे पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरा। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मदद में जुट गए।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। इस बीच घटना की सूचना पुलिस और एनएचआई की टीम को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायल चालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती भेजा गया। चालक की पहचान पंजाब निवासी के रूप में हुई है।
बताया गया कि ट्रक में हिमाचल से सेब सहित अन्य फल लदे थे, जिन्हें पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे गिरे फलों को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया गया कि ट्रक में हिमाचल से सेब सहित अन्य फल लदे थे, जिन्हें पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे गिरे फलों को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और पुल की रेलिंग कमजोर हो चुकी है, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक को निकालने की व्यवस्था की जा रही है।
-मुबारक अली की रिपोर्ट




Post a Comment