Header Ads

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान जारी


कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती:
पीडीडीयू–गया रेलखंड पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा में खजुरा गांव के समीप हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तुरंत इसकी जानकारी दुर्गावती थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों और थानों में सूचना भेजी गई है।

- मुबारक अली की रिपोर्ट






No comments