वीडियो:स्वतंत्रता दिवस पर जिले में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार, तिरंगे को दी सलामी..
![]() |
| तिरंगे को सलामी देते मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित अन्य |
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्र के आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में फहराया गया। इस अवसर पर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और वंदे मातरम की गूंज से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
मुख्य समारोह भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में हुआ, जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने जिले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पुलिस व सैप जवानों तथा एनसीसी कैडेटों ने परेड के जरिए सलामी पेश की।
वीडियो:
समारोह की शुरुआत प्रभारी मंत्री के द्वारा जिलाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के साथ खुली जीप में जवानों की सलामी लेने से हुई। दर्शकों ने तालियों और वंदे मातरम के जयघोष से पूरे स्टेडियम को गूंजा दिया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों से सराहा।
जिले के अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए — समाहरणालय में डीएम सुनील कुमार, पुलिस लाइन में एसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ कार्यालय में उमेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अमित कुमार, सिविल कोर्ट में जिला जज अनुराग, तथा जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष रिंकी देवी ने ध्वज फहराया।
अस्पतालों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अन्य संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। देशभक्ति गीतों की धुनों और तिरंगे की शान के साथ पूरा जिला स्वतंत्रता के रंग में रंगा नजर आया।
वीडियो:
- भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार व दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली
शुभकामनाएं:




Post a Comment