भेड़ चरा रहे व्यक्ति की हत्या, 200 भेड़ चोरी — पुलिस ने बरामद की 52 भेड़, तीन पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
गमहरिया जंगल में हुई वारदात, एसआईटी की त्वरित कार्रवाई से मिली आंशिक सफलता
![]() |
| बरामद भेड़ और जब्त पिकअप वाहन के साथ पुलिस टीम — कैमूर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी |
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: अधौरा थाना क्षेत्र के गमहरिया जंगल में 6 अगस्त को हुई एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आंशिक रूप से पर्दाफाश कर लिया है। घटना में अज्ञात अपराधियों ने भेड़ चरा रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और करीब 200 भेड़ चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस की सक्रियता और विशेष टीम की मेहनत से चोरी की गई 52 भेड़ बरामद कर ली गई हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं, जबकि दो पिकअप चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गमहरिया के पास जंगल में ग्राम पिहरा, थाना भगवानपुर निवासी रामायण पाल (पिता स्वर्गीय चेतन पाल) अपने झुंड के साथ भेड़ चरा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी उनके झुंड की लगभग 200 भेड़ लेकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अधौरा थाना में कांड संख्या 71/25 दर्ज की गई और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले के उद्वेदन के लिए भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली। पुलिस की छापेमारी के दौरान चोरी गई 52 भेड़ें बरामद हुईं। इसके अलावा, भेड़ चोरी में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन सोनभद्र जिले के कोण थाना क्षेत्र (उत्तर प्रदेश) से जब्त किए गए।
पुलिस ने इस मामले में दो पिकअप चालकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है—
- राहुल कुमार, पिता राजकिशोर बारी, निवासी कोण गांव, थाना कोण, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)।
- अरमान रहमानी उर्फ साहुल, पिता जहीरूधिन रहमानी, निवासी कोण गांव, थाना कोण, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इनके बयान के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद भेड़ों और जब्त किए गए पिकअप वाहनों को सुरक्षित रखा गया है और जल्द ही शेष चोरी गई भेड़ों को भी बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।कैमूर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह सफलता टीम के समन्वित प्रयास और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।
कैमूर से अभिषेक राज की रिपोर्ट



Post a Comment