Header Ads

राजद की बूथ स्तरीय बैठक में दिखी संगठन की मजबूती – सांसद सुधाकर सिंह बोले, किसान-गरीब की आवाज़ को कोई नहीं दबा सकता”

  • सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी, बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत बनाने का संकल्प
  • बेरोजगारी, शिक्षा व किसान-मज़दूर की समस्या पर की गई गहन चर्चा
  • भाजपा-जेडीयू सरकार पर सांसद का सीधा हमला, बदलाव की सरकार लाने का किया आह्वान

कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती:
दुर्गावती प्रखंड कार्यालय, रामगढ़ विधानसभा परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह थे।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, किसान-मज़दूरों की समस्याएँ, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था और आने वाले चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे राजद की विचारधारा “सामाजिक न्याय, समानता और किसान-मज़दूर के अधिकारों की रक्षा” को हर बूथ और हर घर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
(एक ही परिवार के भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत का फुल वीडियो)

सांसद का संबोधन

सांसद सुधाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति पूरी तरह से किसान और गरीब विरोधी हो चुकी है। विकास के नाम पर किसानों की ज़मीन औने-पौने दामों पर ली जा रही है, उचित मुआवज़ा और रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उल्टे किसानों की खड़ी फसल को बुलडोज़र से रौंदा जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ अन्याय नहीं बल्कि लूट है और राजद इसका विरोध हर स्तर पर करेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और जब हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर सक्रिय रहेगा तो लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने वाली ताक़तें कभी सफल नहीं होंगी।

बेरोजगारी और शिक्षा पर चिंता

बैठक में यह मुद्दा प्रमुख रहा कि युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार है। लाखों युवा डिग्रियाँ लेकर घर बैठे हैं और सरकार निजीकरण व ठेकेदारी को बढ़ावा दे रही है। सांसद ने कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब 5 लाख नौकरियाँ दी गई थीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि गरीब और किसान के बेटे-बेटियों को रोजगार मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

संगठनात्मक मजबूती के संकल्प

बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए कई निर्णय लिए गए –

1. हर बूथ पर 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी।


2. कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाकर राजद की नीतियाँ और कार्यक्रम जनता तक पहुँचाएँगे।


3. युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलेगा।


4. मतदाता सूची की समीक्षा कर गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम जुड़वाने पर ज़ोर दिया जाएगा।



भाजपा-जेडीयू पर हमला

सांसद ने भाजपा और जेडीयू सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “नीतीश कुमार और भाजपा ने बिहार को कंगाल बना दिया है। लेकिन अब जनता जाग चुकी है और अगली बार बदलाव की सरकार राजद के नेतृत्व में बनेगी।”

अंतिम आह्वान

बैठक के समापन पर सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गाँव-गाँव जाकर किसानों, मज़दूरों, युवाओं और गरीबों की समस्याएँ सुनें और उनके समाधान के लिए पार्टी स्तर पर पहल करें। साथ ही सोशल मीडिया सहित नए माध्यमों का उपयोग कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।

दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली की रिपोर्ट 









No comments