10 सितंबर को कैमूर आएंगे बसपा राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, जनसभा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद आगामी 10 सितंबर को कैमूर जिले के भभुआ नगर पालिका मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भभुआ स्थित रविदास भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
बैठक में जनसभा की तैयारी और संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर बसपा प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि 10 सितंबर को आकाश आनंद का कैमूर आगमन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा जिले की चारों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बहन मायावती को जीत का तोहफा देगी। उन्होंने कहा कि बसपा आज किसी भी गठबंधन या एनडीए से सीधे मुकाबले में है और कार्यकर्ता संकल्प ले चुके हैं कि पार्टी को मजबूत बनाना है।
वहीं नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने कहा कि आकाश आनंद पहली बार कैमूर आ रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। उन्होंने अपील की कि समाज के हर वर्ग और हर धर्म के लोग जनसभा में शामिल हों और राष्ट्रीय संयोजक के विचारों को सुनें। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सरकार खुद ही देश बंद कराने में लगी हुई है, जो जनता के लिए चिंताजनक और हंसी की बात है।
इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संतोष कुमार समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जनसभा की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
बैठक में जिला भर से आए कार्यकर्ताओं का जोश साफ झलक रहा था। सबका एक ही लक्ष्य था कि 10 सितंबर की जनसभा ऐतिहासिक बने और बसपा की ताकत का प्रदर्शन कैमूर की धरती पर देखने को मिले।
- भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment