राष्ट्रीय पोषण माह-2025: संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन के लिए कैमूर में भव्य पोषण रैली का आयोजन, हर घर तक पहुंचाया पोषण का संदेश..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:भारत सरकार एवं बिहार राज्य सरकार के निर्देशानुसार “राष्ट्रीय पोषण माह-2025” का भव्य आयोजन कैमूर जिले में किया गया। पोषण रैली का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, कैमूर के अध्यक्षता में हरिय झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों तथा समाज के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (रेखा कुमारी), आईसीडीएस ने बताया कि इस वर्ष के पोषण माह के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से मोटापे पर नियंत्रण, चीनी और तेल की खपत में कमी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), पुरुष सहभागिता, स्थानीय वस्तुओं हेतु जन-जागरूकता (Vocal for Local), सहयोगी गतिविधियाँ और डिजिटलीकरण शामिल हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (नीरू बाला, सुरेन्द्र मोहन गिलानी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, प्रिया कुमारी), जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, प्रखंड समन्वयक, सेविकाएं, वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन के सभी कर्मी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आंगनवाड़ी सेविकाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और स्थानीय पदाधिकारियों ने मिलकर पंचायत बैठकों, महिला समूहों व युवा समूहों में पोषण संबंधी संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए।
विशेष पहल के तहत पुरुष देखभालकर्ताओं को भी पोषण अभियान में शामिल करने पर जोर दिया गया। “पोषण चैंपियनों” की प्रेरणादायी कहानियाँ सामने लाकर समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक और प्रेरित किया गया, ताकि वे संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक हो सकें।
जिला प्रशासन ने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों, सामुदायिक संगठनों और नागरिकों से विशेष अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उनका उद्देश्य था कि जिले के प्रत्येक घर तक संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण का सशक्त संदेश पहुँचे।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक और स्थानीय प्रशासन मिलकर प्रभावी अभियान चलाएंगे। साथ ही डिजिटलीकरण के माध्यम से पोषण संबंधी गतिविधियों का समुचित अभिलेखण सुनिश्चित किया जाएगा।
समारोह के समापन अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने अपने स्तर से पोषण संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस प्रकार राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के तहत आयोजित यह रैली बच्चों, गर्भवती महिलाओं और पूरे समाज के लिए स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बनकर उभरी।आशा की जा रही है कि इस अभियान से कैमूर जिले में कुपोषण का स्तर घटेगा और एक स्वस्थ, सक्षम व समृद्ध समाज का निर्माण होगा।


Post a Comment