Header Ads

वीडियो:कैमूर में रिश्वत का खेल उजागर : पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल 60 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ :
जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है, जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाले एक बड़े भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया है। मोहनिया प्रखंड के मछनहट्टा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार को गुरुवार को ₹60,000 की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि कॉलेज में पदस्थापित एक प्रोफेसर का मार्च माह से अब तक का वेतन रुका हुआ था। वेतन भुगतान के एवज में प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार लगातार ₹60,000 रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस मामले में पीड़ित ने निगरानी विभाग से शिकायत की, जिसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज की गई।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि करने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने मामले की पड़ताल की। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि प्रिंसिपल वास्तव में रिश्वत की रकम मांग रहे थे। इसके बाद योजना बनाकर गुरुवार को विशेष टीम ने उनके कार्यालय कक्ष में छापेमारी की। जैसे ही प्रिंसिपल ने घूस की रकम ली, टीम ने उन्हें रंगेहाथ धर दबोचा।

डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि इस अभियान में लगभग 10 अधिकारियों की टीम शामिल थी। उन्होंने कहा कि "यह कार्रवाई शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार है।" गिरफ्तार प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस घटना के सामने आने के बाद जिलेभर में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस पद पर बैठकर शिक्षक और छात्रों का मार्गदर्शन होना चाहिए, वहां भ्रष्टाचार होना बेहद शर्मनाक है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रिश्वतखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह गिरफ्तारी कैमूर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए एक बड़ा संदेश है कि अब सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।









No comments