ओडिशा से दिल्ली जा रहे पिता-पुत्र का सफर बना मातम – ट्रक हादसे में बेटे की मौत..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया:बुधवार की सुबह कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर नाटी पट्टी मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे ने खुशहाल सफर को मातम में बदल दिया। दिल्ली जा रहे बुलंदशहर के पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी जमशेद खान (पुत्र आलम खान) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जमशेद अपने पिता आलम खान के साथ ओडिशा के बालेश्वर से पेपर लदा ट्रक लेकर दिल्ली जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे जब उनका ट्रक एनएच-19 पर नाटी पट्टी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सड़क पर खड़े एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पेपर लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक जमशेद और उनके पिता आलम खान केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल जमशेद और उनके पिता को तुरंत मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जमशेद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता आलम खान को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-19 पर खड़े ट्रकों के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बुधवार की सुबह हुआ यह हादसा भी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है।
इस हादसे की खबर जैसे ही मृतक जमशेद के पैतृक गांव बुलंदशहर पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने शासन-प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने और हाईवे पर खड़े ट्रकों की समस्या को दूर करने की मांग की है।
रिपोर्ट:- मुबारक अली



Post a Comment