Header Ads

71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का कैमूर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सफल आयोजन, 5661 परीक्षार्थी हुए उपस्थित..


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो गई। इस परीक्षा का आयोजन जिले के मोहनिया एवं भभुआ अनुमंडल में बड़े पैमाने पर किया गया। कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें मोहनिया अनुमंडल में 8 केंद्र और भभुआ अनुमंडल में 14 केंद्र शामिल थे।

जिले में परीक्षा के लिए कुल 8,628 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5,661 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 2,967 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत चाक- चौबंद अनुशासन का पालन किया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी, ताकि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की निगरानी की। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक प्रबंध प्रभावी रूप से किए गए थे। कोविड प्रोटोकॉल सहित सभी सुरक्षा निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया गया था।

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सूचीकरण प्रक्रिया से लेकर प्रवेश प्रक्रिया और समय-समय पर उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा तक सभी कार्य बेहद व्यवस्थित तरीके से संपन्न किए गए। किसी भी तरह की अनियमितता या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के सफल आयोजन में लगे सभी अधिकारियों, शिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने भी प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि परीक्षा केंद्रों पर साफ-सुथरी व्यवस्था व अनुशासन देखने को मिला।

जिला पदाधिकारी ने भविष्य में भी इस तरह की परीक्षाओं को सफल बनाने का संकल्प लिया और सभी हितधारकों से सहयोग की अपील की।

यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से चयन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे योग्य एवं प्रतिभाशाली उम्मीदवार राज्य प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हो सकेंगे।







No comments