Header Ads

स्वर्ण व्यवसायियों ने उठाई सुरक्षा व पारदर्शिता की मांग, रामगढ़ में गठित होगी व्यापार सुधार समिति


कैमूर टॉप न्यूज,
रामगढ़ :
नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा मंदिर धर्मशाला में सोमवार को स्वर्ण व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के साथ-साथ जिला भर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सामाजिक मुद्दों और व्यापारिक पारदर्शिता को लेकर गंभीर विचार-विमर्श करना था।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसायी भरत सेठ ने की। उन्होंने सभी उपस्थित व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते कारोबारी माहौल में व्यापारिक सुरक्षा, ग्राहकों के प्रति पारदर्शिता और सही आभूषण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा हुई कि व्यापारिक गतिविधियों में नकली आभूषणों की भरमार और कर प्रणाली में जटिलताएं व्यवसायियों के सामने बड़ी चुनौतियां बनकर उभर रही हैं। उपस्थित व्यवसायियों ने इस पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने ग्राहकों को गुणवत्ता वाले आभूषण उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके विश्वास को बनाए रखने की बात पर जोर दिया।

इस मौके पर यह प्रस्ताव भी रखा गया कि नगर में व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने तथा समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए। समिति में सभी प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे और यह नगर प्रशासन के साथ मिलकर व्यवसायियों के हित में काम करेगी। इस प्रस्ताव को सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर समर्थन दिया।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में भी व्यवसायियों ने विशेष मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में चोरी, ठगी और अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही पुलिस गश्त को और अधिक सक्रिय बनाकर हर स्थान पर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

बैठक में मौजूद व्यवसाय में श्याम जी वर्मा, उमेश वर्मा, राकेश सेठ, धर्मेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, बंगाली सेठ, डब्ल्यू सेठ, संजय सेठ, दीनदयाल सेठ, गणेश सेठ, संजय नुआव, राजेश वर्मा, अभिषेक जायसवाल, शिवम वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यवसायी शामिल थे।

बैठक के अंत में चाय-जलपान का आयोजन भी किया गया, जिसमें व्यवसायियों ने आपस में अनुभव साझा किए और इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की सहमति जताई।

व्यवसायियों ने यह स्पष्ट किया कि ऐसी पहल से व्यवसायिक समुदाय को मजबूती मिलेगी और नगर में व्यापारिक वातावरण और भी सुदृढ़, पारदर्शी व सुरक्षित बनेगा। आगे चलकर इस समिति द्वारा समय-समय पर समस्याओं का समाधान करते हुए नए व्यापारिक सुधारों की दिशा में कार्य किया जाएगा।

रामगढ़ से मंटू प्रसाद की रिपोर्ट






No comments