Header Ads

ट्रैक के किनारे बसे गांवों में रेलवे की चेतावनी—सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए..


कैमूर टॉप न्यूज,भभूआ:
आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र भभूआ रोड स्टेशन क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। स्टुवरगंज, कर्महरी और डड़वा गांवों में निकाली गई रैली में ग्रामीणों और राहगीरों को रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करने और ट्रैक पार करते समय सतर्क रहने की अपील की गई।

इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल भभुआ, डीएफसीसीआईएल सुरक्षा विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। यह पहल डीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक, महानिरीक्षक सुरक्षा और वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू के निर्देश पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे रेल दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में ट्रैक के किनारे बसे गांवों, स्कूल-कॉलेजों और रोजाना रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान भभुआ रोड रेलवे स्टेशन स्थित सीपीएस स्कूल, मोहनिया में विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि लापरवाही से ट्रैक पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने सभी को सुरक्षित तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने, निर्धारित मार्गों का इस्तेमाल करने और आपात स्थिति में “रेल मदद” सेवा का लाभ लेने की जानकारी दी। इसके अलावा त्योहारों में यात्रा करते समय जेबकतरों, संदिग्ध वस्तुओं और अवांछित गतिविधियों से सावधान रहने की सलाह भी दी गई।

मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक वी. के. सिंह, उपनिरीक्षक रामजीलाल बुनकर, आरक्षक कैसर खान और संजय पांडेय उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि रवि चौधरी, मनीष कुमार, राजन और याह खान ने भी लोगों से रेलवे नियमों का पालन करने की अपील की।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में भी चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रेल सुरक्षा के प्रति सचेत किया जा सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

रिपोर्ट:- मुबारक अली







No comments