Header Ads

मौत बनकर दौड़ा ट्रेलर! मोहनिया में भीषण हादसा, होटल की दीवार तोड़कर अंदर घुसा, एक की जान गई..


कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया:
थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के पास बुधवार की सुबह एनएच 19 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गुजरात से झारखंड की ओर जा रहा टाइल्स लदा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए राधा कृष्ण लाइन होटल में घुस गया। इस भीषण हादसे में होटल में सो रहे कुक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान झारखंड के काशी केवाल निवासी शीतल यादव के रूप में हुई है, जो होटल में बतौर कुक काम करता था। वहीं घायल व्यक्ति रोहतास जिले का रहने वाला बृजेश चौधरी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल के पास एक कंटेनर और वैन गाड़ी खड़ी थी। तभी टाइल्स लदा ट्रेलर तेज रफ्तार में आकर सीधे कंटेनर और वैन से टकरा गया। टक्कर के बाद तीनों वाहन होटल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गए। इस दौरान होटल में सो रहे कुक शीतल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डरकर मौके पर दौड़े चले आए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि होटल में सो रहे तीन-चार अन्य लोग समय रहते बाहर निकल गए, वरना जनहानि और भी ज्यादा हो सकती थी।

सूचना पाकर मोहनिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेलर चालक को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया और वाहन को जप्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना सामने आया है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह दर्दनाक हादसा एनएच 19 पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों से लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

रिपोर्ट:- मुबारक अली






No comments