Header Ads

वीडियो:भभुआ में सड़क हादसे में मुर्गा कारोबारी की मौत, सब्जी मंडी में शोक की लहर


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
शहर के एकता चौक के पास सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना ने एक परिवार का दिल तोड़ दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मुर्गा कारोबारी लाला कुरैशी (लगभग 40 वर्ष), जो कि भभुआ शहर के सब्जी मंडी निवासी लतीफ कुरैशी के पुत्र थे, बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गए।

सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लाला कुरैशी बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और मुर्गा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस दुखद क्षण में परिवार के साथ होना बेहद जरूरी है। लल्लू पटेल ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की और परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
वीडियो:

घटना की जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लाला कुरैशी किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शव का पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया।

इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और सब्जी मंडी में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने घटना को सुनकर परिवार के प्रति संवेदना जताई। मुर्गा व्यवसायी के रूप में अपनी दिनचर्या बिताने वाले लाला कुरैशी का निधन समाज में शोक की लहर पैदा कर गया है।

यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि सड़क सुरक्षा का पालन कितना जरूरी है। जिला परिषद सदस्य ने सरकार और संबंधित अधिकारियों से यह भी आग्रह किया है कि हादसे के पीड़ित परिवार को न्यायसंगत मुआवजा मिले, ताकि उनकी जीवन स्थिति में कुछ राहत पहुंच सके।

लाला कुरैशी की मौत ने सब्जी मंडी और आसपास के इलाकों में भारी शोक और संवेदना पैदा कर दी है। उनकी याद और यह दुखद घटना हमेशा लोगों के मन में रहेगी।

रिपोर्ट:- मुबारक अली 








No comments