खमीदौरा सुपर पावर ग्रिड से 132kv अतिरिक्त विद्युत सप्लाई मीलने से कर्मनाशा पावर ग्रिड को लो वोल्टेज से मिलेगी निजात ..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावाती :स्थानीय प्रखंड के खामीदौरा सुपर पावर ग्रिड से विद्युत सप्लाई का शुभारंभ रामगढ़ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अभिषेक गौरव और जूनियर इंजीनियर गौरव पांडव की मौजूदगी में किया गया । रविवार के दिन
सुपरग्रिड खामीदौरा से 132 केवी बिजली आपूर्ति कर्मनाशा ग्रिड को मिलनी प्रारम्भ हो गई। जिससे कर्मनाशा पावर ग्रिड को लो वोल्टेज से निजात मिलेगी । बताते चलें कि कर्मनाशा पावर ग्रिड में ओवरलोड की वजह से लो वोल्टेज जैसी तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। अब सुपर पावर ग्रिड खामी दौरा से अतिरिक्त 132kv बिजली की सप्लाई मीलने से कर्मनाशा पावर ग्रिड को लो वोल्टेज जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि खामीदौरा सुपर पावर ग्रिड से मीलने वाली विद्युत से कर्मनाशा ग्रिड से संचालित होने वाले सभी पावर सब स्टेशनों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। खामिदौरा सुपर पावर ग्रिड के चालू होने से बिजली ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। बिजली ट्रिपिंग और लो वोल्टेज एक बहुत बड़ी समस्या बन गया था जो अब शीघ्र समाप्त हो जाएगा.
Post a Comment