Header Ads

शराब और शराब के नशे में कुल 6 गिरफ्तार 288 पीस शराब बरामद एक कार जब्त ..

कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती :पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने एक अल्टो कार से 288 पीस यानी कुल मिलाकर 51. 840 लीटर शराब बरामद किया है। वही शराब को लेकर जा रहे तीन धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहला मोड़ के पास शराब चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दरमियान एक अल्टो कार को रोका गया। जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति दिव्यांग है। जो अपने पास  साइकिल भी कार में लिए हुए था। इसके बाद पुलिस के द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर शराब पाया गया जिसके बाद कार को पुलिस के द्वारा दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर  तलाशी ली गई तो कार के अंदर से 288पीस कुल मिलाकर 51.840 लीटर शराब बरामद किया गया। शराब को लेकर जा रहे हैं तीनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज रवि शंकर शर्मा, सौरभ कुमार दोनों आदिल पुर थाना नेउरा जिला पटना के बताए जा रहे हैं। वही सानेश्वर कुमार ग्राम फरीदपुर थाना जानीपुर जिला पटना का बताया जा रहा है जोकि दिव्यांग है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही दुर्गावती पुलिस के द्वारा शराब के नशे में 3 लोगों को गिरफ्तार कर भभुआ भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति विनय कुमार मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। तो वही धनंजय यादव और शशि खरवार दोनों ग्राम डीड खीली थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार के बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.

कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी 

No comments