Header Ads

बड़ी खबर :ट्रक से 1717लीटर शराब बरामद,चालक व खलासी गिरफ्तार..




कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:मंगलवार को सुबह दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गावती स्टेशन मोड़ के पास से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. साथ ही चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया .मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ट्रक नंबर यु पी 62 टी 7640 से उत्तर प्रदेश की तरफ से भारी मात्रा में शराब लोड किए हुए  बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा है.सूचना मिलते ही पुलिस  दल बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोर्चाबंदी किया.इसके बाद जैसे ही  ट्रक दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती स्टेशन रोड मोड़ के पास पहुंचा जहां  दुर्गावती पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया जिसके बाद ट्रक चालक भागने का कोशिश किया लेकिन महज 100 मीटर की दूरी पर ही दुर्गावती पुलिस ने दौड़ाकर ट्रक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक का तलाशी करना शुरू किया तो तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब पाया.जहां से ट्रक को दुर्गावती थाना में लाया गया. जहां ट्रक से शराब उतारा कर गिनती किया गया तो कुल 1717 लीटर 905 एमएम शराब बरामद की गई .साथ ही ट्रक चालक मनोज सिंह ग्राम हबूसरी थाना चंदवा तहसील केराकत जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश तथा सह चालक  संतोष कुमार थाना बारून जिला औरंगाबाद ग्राम भईया पट्टी सोननगर बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया.वही पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 

No comments