रामगढ़ वार्ड परिषद से मेरहबान सुरैन हुए विजई...
कैमूर टॉप न्यूज़ रामगढ़/भभुआ : नगर निकाय चुनाव के मतगणना शुरू हो गई है. इसी बीच वार्ड परिषद का रुझान भी सामने आने लगा है।बता दें कि रामगढ़ नगर पंचायत वार्ड एक से मेहरबान हुसैन विजई हुए हैं। वही मेहरबान को कुल 144 मत मिले है वही दूसरे स्थान पर धर्मेंद्र यादव 135 मत मिले है।
रामगढ़ से अभिषेक राज के साथ धीरेंद्र गुप्ता
Post a Comment