7.5 करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती :बुधवार की दोपहर रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दुर्गावती में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। बता दें कि दुर्गावती प्रखंड में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर काम लग चुका है।इसके लिए ठेकेदार काम पर लगे हुए हैं करीब 1:30 बजे रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दुर्गावती स्वास्थ विभाग के परिसर में पहुंचे और 7:30 करोड़ की लागत से बन रहे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया 30 बेड का बन रहा यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती प्रखंड के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। इसके बन जाने के बाद मरीजों को जिला अस्पताल या बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment