लग्जरी कार से शराब बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस ..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्हड़िया मोड़ के पास एक स्लेटी रंग की कार रोड पर छोड़ शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती पुलिस रात्रि समय में गस्ति पर निकली थी की यूपी 16 ए डी 1959 स्लेटी रंग की कार सड़क पर खड़ी पाई। जिसे देखकर पुलिस कार के समीप गई और सर्च करना प्रारंभ किया तो देखा कि कार के भीतर भारी मात्रा में शराब हैं और ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो चुका है। पुलिस तत्काल कार को अपने कब्जे में ले दुर्गावती थाने लाइ जहां गिनती के दौरान कार से कुल 180 लीटर शराब बरामद की गई ।पुलिस कार के नंबर के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई।
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment