डॉग स्क्वायड की सहायता से जहरीली शराब को जंगल में खोज कर करती कैमूर पुलिस..
कैमूर टॉप न्यूज,रामपुर: जिले के रामपुर सेइस वक्त की सबसे बड़ी खबर कैमूर से आ रही है, जहां जहरीली शराब को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार में जहरीली शराब को लेकर एक तरफ जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कैमूर जिलें के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के दुर्गावती के जंगलों में लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब पुलिस की हाथ लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने दुर्गावती के जंगलों में डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर विनष्ट कर दिया है। जहां करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह करमचट के जंगल से लेकर नदियों, तालाबों तक जहरीली शराब को लेकर लगातार छापेमारी डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस बल के साथ लगातार अपने थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहें हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब से लगभग 70 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है, जहां मुझे सूचना मिली की दुर्गावती के जंगलों में जमीन के अंदर जहरीली शराब छुपाकर रखा गया है। जहां सूचना पर मिलने पर अपने डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस टीम को लेकर दुर्गावती के जंगल में पहुंचा, जहां लगातर दो घंटे बाद डॉग स्क्वायड की सहायता से जमीन के अंदर रखे प्लास्टिक के अंदर लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर विनष्ट कर दिया गया है। इस सर्च ऑपरेशन के बाद थाना क्षेत्र में दिन से लेकर रात तक लगातर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि कैमूर जिलें में लगातर पुलिस प्रशासन जहरीली शराब को लेकर सफल ऑपरेशन चला रही है, जहां आज दुर्गावती के जंगलों में जमीन के अंदर लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब को बरामद कर विनष्ट कर दिया गया।
रिपोर्ट : अमित कुमार गुप्ता
Post a Comment