Header Ads

सड़क घोटालें के आरोपित के घर को पुलिस ने किया कुर्की जब्ती..


कैमूर टॉप न्यूज,रामपुर :
करमचट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ गांव के वारंटी अनवर अली अंसारी पूर्व अभियंता (जेई) के घर को कुर्की जब्ती बृहस्पतिवार को झारखंड पुलिस और करमचट थाना प्रशासन के द्वारा कुर्की जब्ती किया गया. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रोविन एवं करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह एसआई पारस मेहता द्वारा झारखंड प्रदेश के पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना कांड संख्या 69/16 एवं 73/16 के अभियुक्त तेंदुआ गांव निवासी अनवर अली अंसारी पिता रहमान अली अंसारी जो कि पिछले 2016 से फरार चल रहें है. कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को कोर्ट में उपस्थित होने हेतु कुर्की जब्ती किया गया. कैमूर जिलें के रामपुर प्रखंड के अंतर्गत करमचट थाना प्रशासन व झारखंड प्रदेश के जिला पलामू अंतर्गत पाटन थाना प्रशासन द्वारा, संयुक्त रूप से सड़क घोटाले के आरोपी के घर कुर्की जब्ती किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की झारखंड प्रदेश के जिला पलामू अंतर्गत पाटन थाना कांड संख्या 69/16 दिनांक 05.08.2016 धारा 409/ 420/ 467/ 468/ 471/ 34 के अभियुक्त कैमूर जिला के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ ग्राम निवासी अनवर अली अंसारी पिता रहमत अली अंसारी के द्वारा, झारखंड प्रदेश के पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना में सड़क की राशि गबन करने के जुर्म में थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी न्यायालय के आदेश के बावजूद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ.आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टेनगंज पलामू प्रथम श्रेणी अमित बंशल द्वारा निर्गत आदेश के तहत आरोपि के घर कुर्की जप्त किया गया.


रिपोर्ट : अमित कुमार गुप्ता 

No comments