Header Ads

घर का ताला तोड़ लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर..

कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : थाने के मसौढा गांव में एक घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया.मीली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मसौढा गांव निवासी भागवत राम का पुत्र अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ बाहर रह कर सीआरपीएफ की नौकरी करते हैं .उनके घर मे बुधवार की रात्रि घर का ताला तोड़कर चोर घुसकर गये इसके बाद घर में रखा हुआ गोदरेज अलमारी बॉक्स एवं अटैची को खंगाल कर उसमे रखें सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए के कीमति सामान ले गए।हालांकि चोर घर से करीब 100 मीटर दूर पर खाली बॉक्स और अटैची फेंक दिए थे. जिसे सुबह में देखकर  काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर दुर्गावती पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की इस दौरान घर के अंदर बेड बिस्तरा तथा आलमारी के अंदर का सामान बिखरा हुआ था. जिनके  घर में चोरी हुई है उनका पूरा परिवार बाहर रहता है.इसलिए देर शाम तक इस संबंध में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था हालांकि सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 

No comments