कुआं के पास धूप ले रहे युवक का पैर फिसला, मौत..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले से बड़ी खबर आ रही है.थाना क्षेत्र के बेतरी गांव कुआं के पास धूप ले रहा एक युवक का पैर फिसला जहां कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबित, युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी चंदन माली का 22 वर्षीय पुत्र प्रदुमन कुमार बताया गया है,आपको बता दें कि आज काफी ठंड होने के कारण घर के बाहर कुआं के पास युवक बैठकर धूप ले रहा था तभी अचानक कुआं के पास से उठने की कोशिश किया जहां पैर फिसल गया और अपने शरीर का अनबैलेंस होते हुए नहीं संभाल पाया जहां कुआं में जा गिरा जिसके डूबने से मौत हो गई.
इधर,बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल ने बताया कि आज सुबह लगभग कुआं के पास धूप ले रहा था तभी कुआं के पास से उठने की कोशिश किया जहां अचानक कुएं में गिरकर गया जहा कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो लोग कुएं के पास पहुंचे तो युवक कुआं में गिरा हुआ था.जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से कुआं से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.वही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.जहाँ परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग किया है.
रिपोर्ट : विशाल कुमार
Post a Comment