दुर्गावती पुलिस ने शराब के साथ युवक गिरफ्तार,बाइक जप्त..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के पास दुर्गावती पुलिस ने एक बाइक से 5 लीटर शराब बरामद किया है.वही शराब को लेकर जा रहे बाइक सवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार युवक गुलशन कुमार ग्राम बहेरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर का निवासी बताया जा रहा है.पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस दुर्गावती ककरैत पथ पर बहेरा गांव के पास शराब चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक बाइक को आते हुए देख कर उसे रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया.इसके बाद बाइक की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 25 पीस प्रत्येक 200ml कुल मिलाकर 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.वही शराब को लेकर जा रहे युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट : पिंटू तिवारी
Post a Comment